जौनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में सीएचसी पर तैनात नर्स की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज शुरू की जांच
चंदवक जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में संविदा पर तैनात नर्स की रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि मौत हार्ट अटैक से हुई प्रतीत हो रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर थानाक्षेत्र के जाफरपुर गांव निवासी फतेह बहादुर चौहान की पुत्री पूनम चौहान (28) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में जनवरी 2020 से संविदा पर नर्स के रूप में कार्यरत थी। वह निजी मकान में किराए का कमरा लेकर रहती थी। उसके साथ एक अन्य महिला कर्मी भी रहती थी। रात लगभग 9:30 बजे उसे पेट में गैस की समस्या के साथ ही दर्द महसूस हुआ। साथी सहकर्मी की मदद से दवा व इंजेक्शन लिया। आराम हुआ तो स्नान की। इसके बाद बेचैनी के साथ हालत बिगड़ी तो सहकर्मी सीएचसी लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना था कि मौत हार्टअटैक से हुई प्रतीत हो रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।