जौनपुर: 22 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर दी जान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
करंजाकला जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सलहदीपुर में गांव में रविवार की शाम लगभग 5 बजे एक 22 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों से मामले की पूछताछ करने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार सलहदीपुर गांव के निवासी मनीष यादव की 22 वर्ष की पत्नी सरस्वती शाम करीब 5 बजे अपने किसी काम से घर में गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया काफी देर तक दरवाजा जब नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजे को पीटकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं आई इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि पति मनीष अपने किसी निजी काम से बाहर गया हुआ था इसी दौरान पत्नी ने फांसी पर लटक कर जान दे दी। एक वर्ष पहले ही मनीष की शादी अंगुली गांव के समीप हुई थी मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। निरक्षक अपराध शेषकुमार शुक्ला ने बताया कि शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।