जौनपुर: फिन्गर क्लोन बनाकर खाताधारक के खाते से उड़ाए 30 हजार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
आधार ट्रांजेक्शन के जरिए जालसाजों ने किया कारनामा
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के बड़ागांव स्थित युनियन बैंक की शाखा में खाता संचालित करने वाले खाताधारक युवक के अंगुठे का क्लोन बनाकर जालसाजों ने आधार ट्रांजेक्शन के जरिए तीन बार में उसके खाते से दस दस हजार रु पये करके तीस हजार रु पये उड़ा ले गए। युवक ने बैंक खुलने के बाद अपना खाता चेक करवाया तो उसके होश उड़ गए। पीडि़त ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बड़ागांव निवासी राकेश नाथ वर्मा का हाल ही में बड़ागांव स्थित युनियन बैंक आफ इंडिया में अपना खाता खुलवाए थे। जिसमें अभी तक आधार कार्ड द्वारा लेन देन भी नहीं किया गया था। राकेश वर्मा जमीन के प्लाटिंग का काम भी करते हैं। किसी तरह जालसाजों ने उनके अंगुठे का निशान लेकर क्लोन बना लिया और दो से चार मई के बीच तीन बार में खाते से दस दस हजार करके तीस हजार रु पये निकाल लिए। शनिवार को राकेश वर्मा अपना फोन का मैसेज चेक कर रहे थे। तो बैक का मैसेज देखा तो उनको शक हुआ उन्होंने युनियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर अपना अकाउंट चेक करवाया। तो बैलेंस देखकर उनके होश उड़ गए। राकेश वर्मा ने बचे हुए पैसे को तुरंत अपने दोस्त के खाते में ट्रांसफर करवाने के बाद अपने बैक खाते के लेन देन पर रोक लगवाकर इसकी सूचना पुलिस को लिखित रूप में दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय ने मामले से अनिभज्ञता जताते हुए कहा की मामला साइबर क्राइम का है इसकी कार्रवाई जिला स्थित साइबर सेल द्वारा की जाएगी।
![]() |
| Advt |
%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)
%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg)