जौनपुर: सफाई कर्मी समेत सड़क दुर्घटना में पांच घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर बुधवार की सुबह ऑटोरिक्शा पलटने व बाइक की टक्कर से पांच लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह नगर के जौनपुर मुख्य मार्ग पर नगरपालिका सफाई कर्मचारी डाकखाना तिराहे समीप साफ सफाई करते समय बाइक की टक्कर लगने से सफाई कर्मी अम्बेडकर नगर जनपद के मालीपुर गांव निवासी सुनील (26)पुत्र मंगरू गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी घटना क्षेत्र के अतरडीहा गांव समीप विद्यालय जा रही छात्रा को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर टेम्पो पलटने से टेम्पो में सवार सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना क्षेत्र के दउस पुर गांव निवासी रमेश कुमार (42)पुत्र बखेरू व उक्त जनपद के देवनगर गांव निवासी धर्म राज (40) पुत्र तलसू व लोरपुर गांव निवासी सुरेश कुमार (35)पुत्र संतु व सरपतहां थाना क्षेत्र के असैथा पट्टी पलजोर निवासी संतोष कुमार (40) पुत्र मुन्नीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।इलाज के दौरान चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।