निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 38 जिलों में होगा मतदान | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण और अंतिम चरण में गुरूवार को सात नगर निगमों समेत 38 जिलों में मतदान होगा। दूसरे चरण में मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलन्दशहर, बरेली, बदायूॅ, शाहजहॉपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही में मतदान कराया जायेगा।

प्रदेश के सात नगर निगमों के महापौर, 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष,नगर पंचायतों के 267 अध्यक्षों समेत 6929 पदों के लिये उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि मतदान 11 मई को सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। 

दूसरे चरण के नगरीय निकाय चुनाव में 6929 विभिन्न पदों के लिये 39146 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जिनके भाग्य का फैसला 19232004 मतदाता अपने मत से करेंगे। निर्वाचन में किसी भी मतदाता को अपना मत देने में किसी प्रकार की असुविधा कतई नहीं होगी। निर्धारित समय के अन्तर्गत लाइन में लगने वाले मतदाताओं को अपना मत देने का अवसर दिया जायेगा। 

उन्होने बताया कि द्वितीय चरण में प्रदेश के सात नगर निगमों मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, शाहजहॉपुर, अलीगढ़, कानपुर नगर एवं अयोध्या में महापौर पद के लिये 83 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि 581 पार्षदों के लिये 3840 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी प्रकार 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिये 969 उम्मीदवार, नगर पालिका परिषदों के 2520 सदस्यों के लिये 13315 उम्मीदवार मैदान में हैं। नगर पंचायतों के 267 अध्यक्षों के पद के लिये 2942 उम्मीदवार तथा नगर पंचायतों के 3459 सदस्यों के लिये 17997 उम्मीदवार मैदान में हैं।

महापौर एवं पार्षदों के निर्वाचन के लिये 6111 मतदान स्थल एवं 1798 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जिनमें 3969294 पुरूष मतदाता एवं 3457512 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार 95 नगर पालिका परिषदों में 8198 मतदान स्थल तथा 2537 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। 

268 नगर पंचायतों एवं 3495 नगर पंचायत वार्डों के लिये 5309 मतदान स्थल एवं 2043 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। गुरूवार को होने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए पोलिंग पार्टियॉ निर्वाचन सामग्रियों के साथ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर कुशलतापूर्वक पहुॅच गई हैं।

श्री कुमार ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार किसी भी पोलिंग बूथ पर न तो किसी मतदाता को अपना मत देने में असुविधा नहीं होने दी जायेगी और न ही कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मतदान केन्द्र के निर्धारित सीमा के अन्दर प्रवेश कर पायेगा। प्रथम चरण के जनपद चन्दौली के नगर पंचायत चकिया के वार्ड संख्या-03 का पुनर्मतदान भी कल 11 मई को कराने के लिये पोलिंग पार्टियॉ संबंधित पोलिंग स्टेशन पर पहुॅच गई हैं।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*स्व. सुरेन्द्र प्रताप सिंह (वकील साहब) के आदर्शों पर स्थापित विद्यालय - PAARTH GLOBAL ACADEMY | 1248- Sahakari Colony (Purvi) Umarpur Ruhatta, Jaunpur-222002 (U.P.) | English Medium School C.B.S.E. Pattern | Admission Open For-2023-24 | Playgroup to 8th | Free Admission | Inspired By True Education | PAARTH GLOBAL ACADEMY | Special Features:- 1. Right balance of academic activities. 2. Wonder world for Pre-primary kids. 3. Co-Educational Institute. 4. Holistic & child friendly assessment. 5. Trained & qualified Teachers. 6. Adequate resources of practical learning. 7. Emphasis on child's total personality development on every sphere. 8. Smart classes teaching audio/video 9. CCTV observation | Contact for Admission: 9451159062, 7007166163 | Mrs. Shipra Singh (Principal): 6387322599 | Form available in School campus from date:- 25/04/2023 Timing-Between 09:00am to 3:00pm | NayaSaveraNetwork*
Advt.




*ADMISSION OPEN | S S PUBLIC SCHOOL | A Co-Educational School, Affiliated to CBSE New Delhi for Senior Secondary Education (10+2) | Affiliation No.: 2132085 | You Give Us Raw We Will transform them as..! AN EXPERT | 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003 | Follow us on: https://www.facebook.com/sspublicjnp@sspinp@ |  https://instagram.com/sspublicschool_jnp | Website: www.sspublicschoolinp.com | #NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ