प्रयागराज: अवैध अंतरराष्ट्रीय फोन एक्सचेंज का खुलासा, तीन गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। कानपुर ही नहीं प्रयागराज में भी अवैध तरीके से अंतरराष्ट्रीय फोन एक्सचेंज चल रहा था। यूपी एटीएस ने सोमवार को दो भाई समेत तीन को गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया। इनके पास से 814 सिम कार्ड,10 सिम बाक्स, नौ एडाप्टर, तीन फाइबर कनेक्शन और आठ मोबाइल आदि सामान बरामद हुए हैं। इनके खिलाफ एटीएस ने ठगी और साजिश रचने के अलावा इंडियन वायरलेस टेलीग्राफी एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
यूपी एटीएस ने सोमवार को धूमनगंज इलाके में छापामारी कर इंगुआ, पिपरी कौशाम्बी निवासी मो. सरफराज अहमद, उसके भाई वाजिद सिद्दीकी और उसके बुआ के बेटे मुंडेरा निवासी मो. अमन सिद्दीकी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों ने एटीएस को बताया कि मुम्बई का गोवंडी निवासी आसिफ उनके गैंग का सरगना है। उसी ने सिम कार्ड और सिम बॉक्स भेजा था।
कार्यालय खोलने के बाद वह टीम व्यूअर व एनीडेस्क की मदद से सिस्टम को ऑपरेट करता था। पुट्टी और टीएफटीपीडी 64 नाम के सॉफ्टवेयर की मदद से इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल बनाया जा रहा था। एडीजी एटीएस नवीन अरोरा ने बताया कि इस अवैध एक्सचेंज से सरकार को करोड़ों का नुकसान हो रहा था। राष्ट्र की सुरक्षा में सेंधमारी की जा रही थी। मुम्बई के आरोपी आसिफ की गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि इसके पीछे कौन है। उसकी तलाश की जा रही है।