जौनपुर: संदिग्ध हाल में फांसी पर झूली मिली विवाहिता की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। गौरा गांव में मंगलवार की रात एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थिति में उसके कमरे में फंदे के सहारे झूलता पाया गया। मृतका के पति की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक मायका पक्ष से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। गांव निवासी गोरख सोनकर की 23 वर्षीय पत्नी काजल सोनकर का मंगलवार की शाम किसी बात को लेकर पति से कहासुनी हो गई थी। स्वजनों का कहना है कि आवेश में आकर काजल अपने कमरे में जाकर भीतर से दरवाजा बंद कर लिया। सुबह जब देर तक वह दरवाजा नहीं खोली तो बाहर से आवाज दी गई। फिर भी भीतर से कोई प्रतिक्रिया न होने पर रोशनदान की खिड़की से देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। उसकि शव छत पर लगे चुल्ले से साड़ी के फंदे में झूलता दिखा। घटना की सूचना थाने पर दी गई। पुलिस की मौजूदगी में शव फंदे से उतारा गया। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।अभी तक मायका पक्ष से तहरीर नहीं मिली है।
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)

,%20%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%20Mo.%209151640745,%209236196989%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)