जौनपुर: पल्स पोलियो अभियान के तहत टास्क फोर्स की हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के ब्लॉक परिसर में खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पल्स पोलियो अभियान के संबंध में ब्लॉक टास्क फोर्स मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक डॉ देवेंद्र पाल, ब्लॉक प्रतिरक्षण अधिकारी विजय चौहान, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर आशुतोष यादव खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद पांडे बाल विकास विभाग मुख्य सेविका राजपति देवी, ब्लॉक मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर मांधाता सिंह जिला प्रतिनिधि यूनिसेफ डिस्टिक कोऑर्डिनेटर गुरमीत कौर डब्लयूएचओएफएम आदशर््ा पांडेय मीटिंग में प्रतिभाग किया। ब्लॉक मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर द्वारा बताया गया कि 28 मई से पोलियो अभियान की शुरु आत किया जाएगा। इस अभियान में जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी 28 मई को बूथ डे होगा 29 मई, 30 मई, 31 मई, 1 जून, 2 जून को टीम हर घर जाकर पोलियो खुराक से बच्चे को प्रति रक्षित करेंगी। 4 जून को बी टीम छूटे हुए बच्चो को पोलियो खुराक पिलाने के लिए पुन: भ्रमण करेंगी। ब्लॉक मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर द्वारा पोलियो की खुराक क्यों देना आवश्यक है इसके संबंध में विस्तार से सभी को बताया गया खंड विकास अधिकारी स्मिता सेन ने ब्लॉक में टीके से वंचित परिवार की सूची भी उपलब्ध कराने की बात कही।