जौनपुर: पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज जौनपुर। नगर निकाय चुनाव के मद्देनज़र अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली थाना पुलिस तत्पर है। सीओ गौरव शर्मा के दिशा निर्देशन और कोतवाल आदेश त्यागी के नेतृत्व में इसके लिए प्रत्येक दिन कहीं न कहीं चेकिंग या फिर पैदल गश्त की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी प्रेमचंद श्रीवास्तव द्वारा क्षेत्र के खड़हर डगरा मोड़ पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई। चार पहिया वाहनों की डिक्की चेक करने के साथ साथ और काली फि़ल्म उतरवाया। इसके अलावा दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी और तेज रफ्तार चलने वालों को रोककर फटकार लगाया तथा नियमानुसार चलने की सलाह दी। इस अवसर पर उप निरीक्षक, चौकी के हेड कांस्टेबल फूल कुमार द्विवेदी, सुनील पाल, सहित हेड कांस्टेबल कांस्टेबल महेंद्र कुमार निक्कू चौधरी, चंदन कुमार मौजूद रहे।