जौनपुर: निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने तक आचार संहिता रहेगी प्रभावी:डीएम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग, उप्र लखनऊ से नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 सम्पन्न कराये जाने को लेकर कार्यक्रम जारी किया गया है। आयोग द्वारा अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है जो निर्वाचन प्रक्रिया के समाप्त होने तक समस्त नगरीय निकाय क्षेत्रों में लागू रहेगी। राज्य निर्वाचन आयोग, उप्र लखनऊ द्वारा उपलब्ध करायी गयी आदर्श आचार संहिता के किताब के पृष्ठ सं-9 के बिन्दु सं-4 (ड) में उल्लेख किया गया है कि मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पहले कोई भी व्यक्ति जो स्थानीय निकाय का निवासी नहीं है, सम्बन्धित स्थानीय निकाय को छोड़ देगा। इसी प्रकार यदि सम्बन्धित जनपद का निवासी नहीं है तो मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व जनपद को छोड़ देगा। उक्त के क्रम में एतदद्वारा आदेशित किया जाता है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में ऐसे व्यक्ति जो स्थानीय निकाय के निवासी नहीं है वे मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व सम्बन्धित स्थानीय निकाय को छोड़ देंगे तथा ऐसे व्यक्ति जो जनपद के निवासी नहीं है वे मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व यानि दिनांक 2 मई के सायं 6 बजे तक जनपद को छोड़ देंगे।
![]() |
Advt |