प्रयागराज: समर कैंप में सिखाएंगे योग, तैराकी और चेस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। सेंट जोसेफ कॉलेज में छात्रों एवं उनके माता-पिता के लिए समर कैम्प 2023 सोमवार से शुरू हुआ। शिविर में डांस, संगीत, एथलीट, योग, तैराकी, फुटबाल, चेस, बास्केटबाल, बैंड, जिम एवं थिएटर आदि गतिविधियों में लगभग 1094 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर थॉमस कुमार ने शिविर के बारे में जानकारी दी।