जौनपुर: चुनाव के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां की पूरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। प्रशासन ने नगर पंचायत चुनाव को निष्पक्षता, सुचिता के साथ सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कमर कसकर सभी तैयारियां पूरी कर लिया है। उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने बताया कि तहसील में मतदान के लिए कुल 7 बूथ बनाए गए हैं,जब कि पब्लिक इंटर कालेज में 9 बूथ बनाए गए हैं। मतदान से सम्बंधित बूथ पार्टियो के रवानगी हेतु पब्लिक इंटर कालेज में चार टेबल बनाए गए हैं, वहीं मतगणना हेतु भी चार टेबल बनाए गए हैं। तथा मतपेटिकाओं को सुरक्षित रखने के लिए पब्लिक इंटर कालेज केराकत में एक कक्ष बनाया गया है। उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने बताया कि सभी मतदाताओं को बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पर्ची उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही मतदेय स्थलों पर शुद्ध पेयजल, शौचालय व रैम्प की व्यवस्था कर दी गयी है। विकलांग व अत्यंत वृद्ध मतदाताओं को मतदान कराने हेतु ह्वील चेयर की भी व्यवस्था की गयी है। मतदान स्थल से एक सौ मीटर की परिध क्षेत्र में सिर्फ प्रत्याशी व बूथ एजेंट को ही अंदर आने जाने की इजाजत दी गयी है। तथा प्रशासन द्वारा जारी पास कार्ड धारक पत्रकारों को ही मतदान समाचार कवरेज करने के लिए आवागमन की अनुमति दी गयी है। सीओ गौरव शर्मा ने बताया कि चुनाव में किसी तरह की शान्ति व्यवस्था में कोई खलल डालने न पाए इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह हर एहतियाती कदम उठाया है। तथा पर्याप्त पुलिस व पीएसी बल सहित आदि की तैनाती की जा रही है।