नया सवेरा नेटवर्क
डोर टू डोर संपर्क कर मतदाताओं को रिझाने में जुटे उम्मीदवार
केराकत/खेतासराय जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के सभी दस उम्मीदवारों व 11 वार्डों से सभासद पद के सभी 61 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने वाले मतदाताओं को रिझाने में सभी उम्मीदवार जी जान से जुट गए हैं। साम ,दाम ,दंड व भेद के साथ प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है। देखा जाय तो मतदाता पुनरीक्षण के बाद अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार कुल 12890 मतदाताओं के हाथों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। अध्यक्ष पद को चुनावी दंगल में अपनी किस्मत की आजमाइश करने वाली प्रत्याशियों में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अनिता देवी पत्नी नीरज प्रजापति,भाजपा की उम्मीदवार गीता देवी पत्नी अजीत कुमार गुप्त, सपा की उम्मीदवार नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष मीना साहू पत्नी अशोक कुमार साहू, निर्दल उम्मीदवारों में नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष सरिता गुप्ता पत्नी स्व. पारसनाथ गुप्ता उर्फ पप्पू, ज्योति जायसवाल पत्नी कृष्णा जायसवाल, निर्मला देवी पत्नी मनोज कमलापुरी,मीनू वर्मा पत्नी प्रभाकर वर्मा, अफसाना बेगम पत्नी इरशाद कुरैशी, डॉ. शबनम नाज़ एवं मीरा देवी पत्नी चन्द्र प्रकाश शामिल हैं। खेतासराय संवाददाता के अनुसार प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में पहले चरण का प्रचार मंगलवार की शाम पांच बजते ही थम गया। दलीय से लेकर निर्दलीय प्रत्याशियों ने आखिरी दिन नुक्कड़ सभा, जनसंपर्क, रैली, जुलूस आदि के माध्यम से मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने का हरसम्भव प्रयास किया। चुनावी शोर थमते ही प्रत्याशी और कार्यकर्ता घर घर जनसंपर्क में जुट गए। खेतासराय में भाजपा प्रत्याशी रूपेश गुप्ता मोनू के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने आखरी दिन पूरी ताकत झोंक दी पूरे कस्बे में पूरे दिन जाम की स्तिथि बनी रही। कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क करके चुनावी लहर को अपने पक्ष में मतदान करने का प्रयास किया। समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने प्रत्याशी वसीम अहमद के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने धुँआधार जनसंपर्क किया पद यात्रा निकाल कर अपनी ताकत का एहसास कराते हुए मतदाताओं से समर्थन की अपील की। बसपा उम्मीदवार इरफान अहमद ने भी अंतिम दिन चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर नही छोड़ी नुक्कड़ सभा करके परिवर्तन लाने और नगर में विकास के नाम पर वोट की अपील की। फिलहाल चुनावी शोर थमने के बाद प्रत्याशी और समर्थक घर घर पहुंचकर जनसंपर्क करके मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जी-जान से जुट चुके हैं। देखना ये है कि नगर के मतदाता चार मई को होने वाले चुनाव की मत पेटियां किसके लिए भाग्य विधाता साबित होंगीं।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ