नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पार्थ ग्लोबल एकेडमी (PAARTH GLOBAL ACADEMY English Medium School CBSE Pattern) सहकारी कालोनी (पूर्वी) रूहट्टा के भवन का लोकार्पण बुधवार, 03 मई 2023, प्रातः 7 बजे होगा. इस मौके पर सायं 5 बजे से सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया है। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ. के. पी. सिंह M.D. Card, DM (Cardiology) Shubham Hospital, Varanasi, विशिष्ट अतिथि डॉ. सुधा सिंह M.D. (Gynocology) Shubham Hospital, Varanasi मौजूद रहेंगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधेन्द्र प्रताप सिंह (छोट्टन), धीरेन्द्र प्रताप सिंह, श्यामेन्द्र प्रताप सिंह, अतुल सिंह, संतोष कुमार सिंह, डा. प्रशान्त सिंह, शारवत सिंह (मैयू), हिमांशू सिंह, राजीव सिंह, संजीव सिंह स्मित सिंह, (प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक, सुतहट्टी, जौनपुर)जुटे रहेंगे. सहकारी पी.जी. कालेज मिहरांवा के पूर्व प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र प्रताप सिंह व टीडीपीजी कालेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. सरोज सिंह अतिथियों का स्वागत करेंगी।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ