जौनपुर: जफराबाद व कचगांव नगर पंचायत का कौन होगा सरताज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी जौनपुर। पहले चरण के निकाय चुनाव का मत पड़ चुका है। प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटी में बंद हो चुका है। अब कौन जफराबाद तथा कजगांव नगर पंचायत का सरताज होगा। यह चर्चा आम है। नगर पंचायत जफराबाद में जहां अध्यक्ष पद पर पांच तथा दस वार्डो में सभासद पद के 45 प्रत्याशियों के बीच विजेता बनने की चुनावी लड़ाई मतपेटी में बंद हो गयी है। वही कजगाव में अध्यक्ष पद पर 18 तथा 12 वार्डो के लिए 90 लोग सभासद पद के लिए चुनाव मैदान में थे। दोनों नगर पंचायतों में कौन अध्यक्ष बनेगा। सबसे ज्यादा चर्चा इसी बात की है। जफरबाद में लड़ाई दो प्रत्याशियों के बीच होती दिखाई दे रही है। मामला काफी दिलचस्प व रोमांचक दिखाई दे रहा है। वही कजगाव में तीन से चार लोगों के बीच अध्यक्ष पद पर लड़ाई की चर्चा है। जीत के दावे तो सभी प्रत्याशी कर रहे हैं। परंतु मामला धीरे धीरे साफ होता जा रहा है। चुनाव की चर्चा सभी पान चाय की दुकानों से लेकर सभी तरफ चल रही है। उधर प्रत्याशी अब मतगणना के दिन का बेसब्राी से इंतजार कर रहे हैं।