नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर जौनपुर। पवांरा थाना क्षेत्र के चितांव गांव में सोमवार की सुबह गुमशुदा युवती की लाश कुंए में उतरायी हुई मिली। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी लालमनि सिंह ने पांच मई को पवांरा थाने पर प्रार्थना-पत्र दिया था कि मेरी 21 वर्षीय बेटी चांदनी सिंह चार मई की रात्रि घर से गायब हो गयी है । मैं व मेरे परिवार के लोगों ने पास-पड़ोस व रिश्तेदारी में काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्जकर छानबीन शुरु कर रही थी। सोमवार की सुबह लालमनि सिंह के घर के बगल ही स्थित कुएं से दुर्गन्ध आने पर गांव के लोगों ने झांककर देखा तो पता चला कि गायब हुई युवती चांदनी सिंह की लाश है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि युवती ने आत्महत्या की है या किसी ने हत्या करके शव को कुएं में फेंक दिया है।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ