नया सवेरा नेटवर्क
7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी अब तक पकड़ से है बाहर
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात को आई बारात मंे काम करने के लिए अपनी दादी के साथ गई पांच वर्षीय एक मासूम बच्ची को चाउमिन खिलाने के बहाने ले जाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म कर दिया था। बाद में लहलुहान अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है। मामला जघन्य और संगीन होने के कारण मौके पर कई आला अधिकारियों समेत कई टीम तैनात कर दी गई लेकिन अभी तक कोई शख्स पकड़ा नही गया। मौजूदा पुलिस के द्वारा जिस पर भी शक हो रहा है उसे थाने पर लाकर पूछताछ किया जा रहा है। पुलिस मजदूर,ग्रामीण, बाराती सभी से पूछताछ कर रही है। इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष घनश्याम शुक्ल ने कहा की छानबीन जारी है और शीघ्र ही हम किसी निर्णायक फैसले तक पहुंचेंगे। जब तक कोई सटीक और सही जानकारी प्राप्त नहीं होती तब तक कुछ भी कहना सही नहीं है। डरे सहमे है लोग,किसी के यहां काम करने जाने से भी कतरा रहे है। दुष्कर्म की घटना की वजह से पीडि़ता के आस पास के लोग भी काम करने के लिए तैयार नहीं हो रहे है। सबसे प्रमुख बात यह है की इनके परिवार सभी पुरु ष वर्ग इस समय बाहर है जिससे गांव में सिर्फ महिलाएं है जिससे उनका डर और बढ़ गया है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि थाना पुलिस अपनी नाकामयाबी छुपाते हुए गांव के प्रतिष्ठित लोगों को परेशान करने नहीं चूक रही।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ