जौनपुर : दीवार गिरने से जिंदा दफन हो गए बाप-बेटी, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मिठाई लाल सोनकर
जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बर्रेयाकाजी गांव से एक बुरी खबर सामने आई है। गुरुवार की शाम को कच्ची दीवार गिरने से पिता और उसकी 2 बेटियां दब गईं। दीवार गिरते ही उसकी आवाज सुन आननफानन में स्थानीय लोगों मौके ओर दौड़ पड़े और तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर पिता और पुत्री की मौत हो गई जबकि 8 वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के वक्त बच्चों की मां पास के बाजार में दवा लेने गई थी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
बताते हैं कि उक्त गांव में गुरुवार शाम 6:00 बजे तक सब कुछ सामान्य चल रहा था। इसी बीच कुछ दिनों से हुई बारिश के चलते कच्ची दीवार जर्जर हो गई थी और अचानक एक परिवार के तीन सदस्यों पर गिर पड़ी। दीवार गिरने से उसके मलबे में राजधारी गौतम (40), दीपांजलि (12), चंचल (8) दब गए। इस वक्त राजधानी की पत्नी सुमित्रा देवी बाजार से दवा लेने गई हुई थी।
दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े और मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल में ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल में उपचार के दौरान राजधारी और दीपांजलि की मौत हो गई। इधर जब सुमित्रा को घटना की जानकारी हुई तो मानो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। रो-रो कर उसका बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस व प्रशासन जांच पड़ताल में जुट गई है।

%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)