भायंदर: परिवार की तरह कर्मचारियों का जन्मदिन मनाते हैं लल्लन तिवारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन की बढ़ती लोकप्रियता और विस्तार के कई कारण हो सकते हैं परंतु एक सबसे बड़ा कारण यह है कि राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी अपने कर्मचारियों से बेहद लगाव रखते हैं।
उनके दुख सुख में हमेशा सहभागी रहते हैं। यही कारण है कि कर्मचारी भी उनसे बेहद प्यार करते हैं। इसका एक सुंदर नजारा आज राहुल एजुकेशन के हेड ऑफिस में देखने को मिला।
राहुल एजुकेशन के प्रबंधक देवाशीष साहा का जन्मदिन आज उन्होंने अपने चेंबर में मनाया। इस अवसर पर हेड ऑफिस से जुड़े भावेश सावंत, संतोष शर्मा, जयेंद्र पेडणेकर, संजना मिश्रा, देवाशीष शाह, आरती पांडे, अंजलि सुर्वे, जितेंद्र थावर समेत सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। पंडित लल्लन तिवारी के अनुसार कर्मचारियों को संतुष्ट और खुश रखकर ही किसी संस्था का विकास संभव है।

,%20%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%20Mo.%209151640745,%209236196989%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
