सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, 2 जवान शहीद, 4 घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
राजौरी। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं. इसके लिए समय-समय पर ऑपरेशन भी चलाए जाते हैं. ऐसा ही एक ऑपरेशन राजौरी में चलाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक यहां 2-3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद तलाश अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई हालांकि अब इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं. इनमें एक सेना का अधिकारी भी शामिल है.
जम्मू-कश्मीर में तीन दिनों में ये तीसरी मुठभेड़ है. जानकारी के मुताबिक ये मुठभेड़ राजौरी के कांदी इलाके में हो रही है जिसमें दो तीन आतंकियों को घेर लिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 2 जवान शहीद हो गए हैं जबकि 4 घायल हो गए हैं. घायलों को हेलीकॉप्टर से उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया है. इस दौरान कई आतंकियों के मारे जाने की खबर भी सामने आ रही हैं. फिलहाल राजौरी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
IED ब्लास्ट में मारे गए जवान
संयुक्त अभियान के दौरान, राजौरी के कंडी जंगल में, आतंकवादियों ने जवाबी कार्रवाई में एक विस्फोटक उपकरण चलाया। एक अधिकारी सहित चार और सैनिकों के घायल होने के साथ ही सेना के दल के दो घातक हताहत हुए हैं। आसपास से अतिरिक्त टीमों को मुठभेड़ स्थल के लिए निर्देशित किया गया है।
घायल कर्मियों को उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया है। शुरुआती खबरों के मुताबिक इलाके में आतंकियों का एक समूह फंसा हुआ है। आतंकी गुटों के हताहत होने की संभावना है। ऑपरेशन जारी है। आगे के विवरण का पता लगाया जा रहा है: भारतीय सेना
तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना और सीआरपीएफ ने सूचना के आधार पर तलाश अभियान शुरू किया था. जैसे ही सुरक्षाबल आतंकियों के करीब पहुंचे, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई.
गुरुवार और बुधवार आतंकियों को किया था ढेर
इससे पहले गुरुवार को बारामूला में मुठभेड़ हुई थी जिसमें दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया था. इन आतंकियों के पास से एके 47 राइफल के अलावा भारी संख्या में गोला बारूद और हथियार बरामद किए गए थे.
पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी थी कि ये आतंकी स्थानीय थे और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े हुए थे. दोनों की पहचान शोपियां के शाकिर माजिद नजर और हनन अहमद सेह के तौर पर हुई है. दोनों इस साल मार्च में ही आतंकी गतिविधियों में शामिल हुए थे.
इससे पहले बुधवार को कुपवाड़ा का माछिल सेक्टर में भी घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई थी और दो आतंकियों को मार गिराया गया था. सुरक्षबलों को यहां आतंकियों के घुसपैठ की जानकारी मिली थी जिसके बाद जवानों को सोमवार को जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया था
![]() |
| Advt |

%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)
%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg)