प्रयागराज। उत्थान शम्भूनाथ इंस्टीट्यूशन्स में सोमवार को सीनियर छात्र-छात्राओं की विदाई के लिए समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बीटेक के रवि कुमार पाल मिस्टर फेयरवेल एवं मिस फेयरवेल प्रगति केशरवानी को चुना गया। एमफॉर्म के मिस्टर फेयरवेल सौरभ कुमार केशरवानी एवं मिस फेयरवेल काजल मिश्रा, बीफॉर्म के मिस्टर फेयरवेल सोभित तिवारी एवं मिस फेयरवेल मुस्कान जायसवाल, डीफॉर्म के मिस्टर फेयरवेल दीपांश शर्मा एवं मिस फेयरवेल आस्था गुप्ता, मैनेजमेंट के मिस्टर फेयरवेल दिनेश अग्रवाल एवं मिस फेयरवेल सोनम कुशवाहा, एलएलबी के मिस्टर फेयरवेल उत्कर्ष मिश्रा एवं मिस फेयरवेल शालिनी सिंह को चुना गया।
वहीं, बीसीए के मिस्टर फेयरवेल अमन श्रीवास्तव एवं मिस फेयरवेल शेरीन वार्षिया, बीबीए के मिस्टर फेयरवेल श्याम सिंह एवं मिस फेयरवेल इकरा खान, डीएलएड के मिस्टर फेयरवेल दीपक सिंह एवं मिस फेयरवेल दिव्या देवी और आईटीआई का मिस्टर फेयरवेल बलबीर सिंह यादव को चुना गया।
सैम बिन मज़हर को स्टूडेन्ट आईकॉन, मो. असद को रोल मॉडल स्टूडेंट, मो. हासिम को स्टूडेंट मेंटर चुना गया। सचिव डॉ. कौशल कुमार तिवारी, अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र कुमार व प्रकाश चंद्र गुप्ता ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।
इस अवसर पर डॉ. अनशुमान श्रीवास्तव, डॉ. सन्दर्भ शुक्ल, प्रो. अभिषेक पाण्डेय, प्रो. नामीर अल हसन, प्रो. प्रशांत अवस्थी, प्रो. केपी तिवारी, प्रो. उज्जवल कुमार, प्रो. सौरभ घोषाल, प्रो. विकास गुप्ता, प्रो. राम रक्षा त्रिपाठी, डॉ. अनीता सरोज, प्रो. अंजली सिंह, प्रो. साक्षी, प्रो. आशुतोष पाण्डेय, प्रो. विपिन शुक्ल, प्रो. निमेष दुबे एवं प्रो. राघवेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ