प्रयागराज: रामनिहोरा नर्सिंग कॉलेज का मना स्थापना दिवस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
फाफामऊ। फाफामऊ स्थित रामनिहोरा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज का 15वां स्थापना दिवस सोमवार को विनीता हॉस्पिटल के मंगलम हॉल में धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत नर्सिंग कॉलेज की निदेशक डॉ. विनीता विश्वकर्मा और हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. बिंदू विश्वकर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। डॉ. बिंदू विश्वकर्मा ने नर्सिंग सेवा को मानव सेवा का सबसे बड़ा धर्म बताते हुए कहा कि बीमारी में जब अपने सगे साथ छोड़ देते हैं तो नर्स ही देखभाल और सेवा करती है।
कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में कॉलेज की निदेशक डॉ. विनीता विश्वकर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में वर्ष भर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रिया पटेल, जूही उपाध्याय, कोमल मिश्रा, वंदना यादव, प्रतिमा सहित अन्य छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
संचालन गरिमा ओझा ने किया। समारोह में कॉलेज की प्रधानाचार्य अनीला सी प्रसन्ना, ओम प्रकाश पटेल, डॉ. अरविंद मिश्रा, सपना मिश्रा, मोहम्मद मुस्तफा, सूरज, नवनीत पांडेय, अशोक यादव, प्रवीण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।