प्रयागराज: ट्रेजरी अधिकारी बनकर साइबर ठगी करने वाले पांच शातिर गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। सेवानिवृत्त हुए सरकारी कर्मचारियों को पेंशन दिलाने के लिए ट्रेजरी अधिकारी बनकर ठगी करने वाले झारखंड और कोलकाता के साइबर ठग निकले।
साइबर थाने की पुलिस ने मंगलवार को करोड़ों की ठगी करने वाले इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक आईफोन, आठ मोबाइल, 15 एटीएम कार्ड और 11 सक्रिय सिम कार्ड बरामद किए हैं। हालांकि इनका सरगना अभी पकड़ में नहीं आया है। इस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
आरोपियों के बैंक खाते से पुलिस रिकवरी करेगी। सीओ साइबर थाना अतुल यादव ने मंगलवार को बताया कि खुल्दाबाद थाने से रिटायर दीवान भोला नाथ चौधरी को साइबर ठगों ने दस लाख की चपत लगाई थी। इसी तरह प्रतापगढ़ में तैनात दरोगा राज कुमार के रिटायर होते ही साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते से 20 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए।
दोनों पुलिसकर्मियों ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जांच में पता चला कि पुलिसकर्मियों के सेवानिवृत्त होते ही ट्रेजरी अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने कॉल की। बैंक संबंधित जानकारी मांगी। एनी डेस्क मोबाइल एप अपलोड कराया।
बोले कि अब घर बैठे ही पेंशन के पेपर तैयार हो जाएंगे। इसके बाद उनके मोबाइल हैक करके बैंक खाते से ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कर दिए।