जौनपुर: पीएम आवास लाभार्थियों ने प्रधान पर लगाया धनउगाही का आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। स्थानीय तहसील के ग्राम थानागद्दी निवासी कुछ बनवासियों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदशर््ान कर ग्राम प्रधान पर आवास के नाम पर 70-70 हजार रुपए की धनउगाही का आरोप लगाते हुए एक पत्रक देकर उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। ग्राम थानागद्दी निवासी लालू,बाले,लालमन कलावती, जयपत्ती ,धर्मादेवी व निर्मला ने उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा को इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया है कि ग्राम प्रधान रमाकांत मौर्य ने हम लोगों से आवा दिलाने के नाम 70-70 हजार रु पए ले लिया है और बैंक पासबुक व आधार कार्ड भी लेकर रख लिया है। इसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग किया है। उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने आवश्यक कार्यवाही करने हेतु विकास खंड अधिकारी केराकत को निर्देशित किया है। वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान रमाकांत मौर्य का कहना है कि आवास को लेकर जो बनवासियों ने धन उगाही का जो आरोप मुझपर लगाया है,वह बेबुनियाद है। जब कि खुद बनवासियों ने आवास बनवाने हेतु बिल्डिंग मैटेरियल के दुकानदार के खाते में पैसा ट्रांसफर किया है।

,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)

,%20%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%20Mo.%209151640745,%209236196989%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)