जौनपुर: राउर बाबा मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने टेका मत्था, मांगी मिन्नतें | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गंगा दशहरा पावन पर्व पर सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
बक्शा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मई गांव स्थित ऐतिहासिक राउर बाबा मेले में गंगा दशहरा के पावन पर्व पर मंगलवार को करीब 50 हजार भक्तों ने सरोवर में स्नान कर मन्दिर में पूजन-अर्चन किया। रात्रि दो बजे से शुरू हुआ श्रद्धालुओं की भीड़ शाम तक चलती रही। उधर पूरे मंदिर परिसर से लेकर मेला क्षेत्र में जगह-जगह बैठे ओझा-सोखा अपने तन्त्र-मन्त्र का जाल फैलाये भुत-प्रेत से मुक्ति दिलाने का दावा करते देखे गये। मेले में शांति ब्यवस्था हेतु भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैद हो भीड़ कर कतारबद्ध करतें देखे गए। जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर नौपेड़वा बाजार से उत्तर बक्शा थाना क्षेत्र के मई गांव में स्थित राउर बाबा का सिद्ध स्थल है। मन्दिर व सरोवर को लेकर तरह-तरह की किवदंतिया लोग आज भी बड़े-बुजुर्ग बताते नही थकते। ऐतिहासिक राउर बाबा का गंगा दशहरा के इस वार्षिक मेले में उत्तर प्रदेश के दर्जनभर जिलों के अलावा कोलकाता, गुजरात व बिहार सहित विभिन्न प्रान्तों से आये हजारों श्रद्धालुओं ने रात्रि से ही मत्था टेक दशर््ान पूजन शुरू कर दिया। श्रद्धालु मेले में बड़े-बड़े पताके के साथ अन्न जौ के साथ जय-जयकारे लगाते हुए सबसे पहले सरोवर की परिक्रमा कर समाधि स्थल का दशर््ान किया। श्रद्धालुओं की धारणा है कि सच्चे मन से मांगी गयी हर मुराद मां अवश्य पूरा करती है। भुत-प्रेत को मानने वाले श्रद्धालुओं का मानना है कि बाबा की समाधि स्थल पर आते ही सभी भूत प्रेत जहां जलकर भष्म हो जातें है वही तमाम कष्टों से मुक्ति मिलती है। मेले के अंदर परिसर से लेकर सरोवर स्थल तक ओझा-सोखा का जमावड़ा लगा रहा। बाबा की समाधि स्थल पर लगने वाला यह मेला पुरे एक सप्ताह तक चलता रहता है। गंगा दशहरा ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष दशमी तिथि को पड़ने वाले इस मंदिर में भक्त चना दाल, गुड़, पूड़ी व हलवा चढ़ाते है। मन्दिर कमेटी अध्यक्ष मनोज कुमार गोसाई, प्रबन्धक राम आदशर््ा गोसाई, कोषाध्यक्ष रायसाहब गोसाई, भानू प्रताप, प्यारेलाल, उपाध्याय मंगला प्रसाद गोसाई, चिंताहरण गोसाई, संतोष गोसाई, राम निरंजन, भीषम गोसार्इं आदि का मेले में सराहनीय योगदान रहा।
![]() |
| Advt. |
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |


,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
