जौनपुर: रेलिंग से टकराकर बाइक सवार की मौत, दो घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
आजमगढ़ हाईवे बाईपास पर हुई घटना
मुफ्तीगंज जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के लिलहा के पास रविवार को जौनपुर आजमगढ़ बाईपास पर अंतिम संस्कार से लौट रहे बरदह थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ही बाइक पर सवार तीन व्यक्ति अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगी रेलिंग से टकरा गए। घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायलों को अत्यंत गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भिजवाया गया है। आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के अवदह खास गांव निवासी अरविंद 50 पुत्र गिरधारी गांव के ही जयप्रकाश पुत्र राम जन्म तथा एक अन्य व्यक्ति के साथ रामघाट पर गांव के ही किसी व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे जहां से तीनों एक ही बाइक से वापस आ रहे थे तीनों ने ही हेलमेट नहीं लगा रखा था। लगभग साढ़े ग्यारह बजे लीलहा गांव के पास से गुजरे बाईपास पर उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई। जिसके फलस्वरूप तीनों छिटक कर सड़क पर दूर जा गिरे सर में गंभीर चोट आने की वजह से अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जयप्रकाश तथा गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति को उपनिरीक्षक अ·ानी कुमार राय ने जिला अस्पताल भिजवाया और अरविंद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।