नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नावघाट के पास पांच गौ तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा के निर्देश पर थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी व स्वाट टीम ने पांच गौ तस्कर अभियुक्तों को तस्करी में प्रयुक्त की जाने वाली जाइलो कार, तमंचा, कारतूस,मोबाइल व नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि हम लोग नाथुपुर के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी उप निरीक्षक रामजनम यादव अपने हमराहियों के साथ वहां आये। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाने पर जो गोवंश से लदी कन्टेनर पकड़ी गई थी उसका मालिक एक काले रंग की जाइलो कार से अपने सहयोगियों के साथ केराकत बाजार की तरफ से सेवर्इंनाला होते हुए सिरकोनी बाजार की तरफ जाने वाला है। स्वाट टीम में नियुक्त उप निरीक्षक रमेश कुमार मय टीम के साथ जाफराबाद बाजार पहुंचे और नावघाट पुल के पहले ही वाहनों को उचित आड़ में खड़ा कर घेराबंदी करके आने वाले वाहन का इंतजार करने लगे कि थोड़े देर बाद एक वाहन के नज़दीक आने पर पुलिस ने टार्च जलाकर देखने लगी उतने में वो लोग गाड़ी पीछे मोड़ने लगे। पुलिस ने चारो तरफ से घेर कर आरोपियों को पकड़ लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर सारी बात उन्होंने कबूल कर लिया। इस मौके पर कमलेश सैनी, विपुल राय, कौशल सिंह, राजेश सिंह, सौरभ मिश्रा,एजाज अहमद,संदीप सिंह,अजय कुमार,भानु प्रताप सिंह,आनंद सिंह व औरंगजेब खान शामिल रहे।
 |
Advt
|
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ