जौनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे के सहारे लटका मिला युवक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के चिरैया मोड़ समीप एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे के सहारे लटककर युवक ने अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार फैजाबाद रोड स्थित चिरैया मोड़ से कटार के रास्ते पर एक मकान में रामकुमार उर्फ पांचू (28) पुत्र मुन्नालाल अपने पत्नी व एक 7 वर्षीय पुत्री व चार वर्षीय पुत्र के साथ रहकर कबा़ड बेचने का काम करके अपना जीवन यापन करता था। शनिवार की दोपहर पत्नी अपने दोनों बच्चों के घर के बाहर पड़ोस में गई हुई थी। उसी मकान में दरवाजा अंदर से बंद कर युवक ने घर में रखी साड़ी के सहारे पंखे की राड में लटकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पड़ोसी के घर से अपने घर पहंुची पत्नी ने अपने पति को फंदे से लटकता देख दंग रह गई। शोर शराबे की आवाज सुनकर पहंुचे पड़ोस के लोगों ने युवक को फंदे से नीचे उतारकर स्थानीय निजी नर्सिंग होम में ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया।
![]() |
विज्ञापन |