जौनपुर: तीन नगर पंचायतों को मिलेगें पहली बार अध्यक्ष | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कचगांव, रामपुर व गौराबादशाहपुर में पहली बार हुआ चुनाव
मतदाताओं ने उत्साह के साथ दिया वोट,फैसला 13 मई को
जौनपुर। जिले के स्थानीय निकाय चुनाव के नौ नगर पंचायत अध्यक्ष पद व 3 नगर पालिका परिषद के चेयरमैन के साथ साथ सभासद पद के 4 मई को मतदान के बाद सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन कजगांव, रामपुर व गौराबादशाहपुर नगर पंचायत को इस बार नया अध्यक्ष चुना हुआ मिलेगा इसको लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। गौराबादशाहपुर नगर पंचायत की अगर बात की जाये तो यह जिला मुख्यालय से मात्र आठ किलोमीटर की दूरी पर नया नगर पंचायत बना है। पहले ये ग्राम सभा में आता था लेकिन शासन ने इस बार इसे नगर पंचायत का दर्जा दिया तो मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने से कुछ लोगो को मायूस होना पड़ा पर जिस तरह से मतदान वाले दिन 58.70 प्रतिशत मतदाताओं ने घरों से बाहर निकलकर वोट डाला इससे ये बात साबित हो गई कि यहां के मतदाताओं में नगर पंचायत बनने की खुशी साफ झलक रही है। इस नगर पंचायत पर जहां अनूसूचित जाति का पहली बार अध्यक्ष चुना जायेगा तो वहीं वार्ड के सभासदों को भी पहली बार नगर पंचायत में जाने का मौका मिलेगा। गौराबादशाहपुर के मतदाताओं का कहना है कि इससे न सिर्फ यहां का विकास होगा बल्कि मुख्यालय से जुड़े होने के चलते अन्य सुविधाएं भी ह म लोगों को मिलती रहेगीं। यही हाल कमोवेश कचगांव नगर पंचायत का है यह भी जिला मुख्यालय से मात्र 8 किलोमीटर दूर एक कस्बा है जो पहले ग्राम सभा में आया करता था। विश्व विख्यात वामिक जौनपुरी भी इसी गांव के रहने वाले थे जिनकी हवेली आज भी वहां मौजूद है और लोग वहां आज भी देश विदेश से देखने आते जाते रहते हैं। कजगांव की कजरी का मेला भी बहुत प्रसिद्ध है ऐसे में नगर पंचायत बनने से यहां के लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिला है। यह सीट सामान्य होने के चलते मतदताओं के साथ साथ प्रत्याशियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। यहां 66.14 प्रतिशत मतदान हुआ। मात्र छह हजार मतदाता वाले इस नगर पंचायत के भाग्य का फैसला जनता कर चुकी है और यहां पर भी नया अध्यक्ष पहली बार आसीन होगा। बात अगर रामपुर नगर पंचायत की जाये तो यह जिला मुख्यालय से करीब चालीस किलोमीटर दूर भदोही जनपद से सटा हुआ कस्बा है। यहां भी पहली बार नगर पंचायत बनने के बाद इस सरकार में चुनाव में हो रहा है। यह सीट भी सामान्य होने के चलते पहली बार अध्यक्ष पद पर कब्जा करने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपना ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया। यहां भी 4 मई को मतदाताओं ने काफी उत्साह दिखाया और 62.62 प्रतिशत मतदान कर यह बात साबित कर दिया कि नया अध्यक्ष जो भी निर्वाचित होगा वोह रामपुर का विकास कर नया अध्याय रचेगा। ऐसे में इन तीन नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कौन निर्वाचित होगा लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |