कारीगरों को जाएगी 6 दिन तक नि:शुल्क ट्रेनिंग, जानिए आवेदन की प्रक्रिया | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पीलीभीत. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चलाया जा रहा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत जल्द ही 6 तरह के कारीगरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए विभाग की ओर से आवेदन मांगे जा रहे हैं. इस योजना के तहत कारीगरों को 6 दिन तक निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी.
दरअसल, प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार तमाम तरह की योजनाएं चलायी जा रही है. इन योजनाओं में से एक है विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना. आमतौर पर देखा जाता है कि कारीगर अब भी परम्परागत तकनीकों व औजारों के जरिए कारीगरी करते हैं. जो कई बार उनके लिए फायदेमंद साबित नहीं होता. इसी को ध्यान में रखते हुए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना शुरू किया गया.
- कारीगरों को एनएसडीसी द्वारा दिया जाएगा प्रमाण पत्र
इस योजना के तहत परम्परागत कारीगरों को नई तकनीकों के आधार पर प्रशिक्षण दिया जाता है. वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा हो जाने के बाद कारीगरों को आधुनिक टूलकिट भी प्रदान किया जाता है . वहीं कौशल विकास मिशन के तहत इन कारीगरों को एनएसडीसी द्वारा प्रमाणित भी किया जाता है. अब जल्द ही पीलीभीत में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होना है. यह प्रशिक्षण बढ़ई, टोकरी बुनकर, राजमिस्त्री, नाई, लोहार, मोची व कुम्हारों को दिया जाना है.
- क्या है आवेदन प्रक्रिया
इस योजना के तहत आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऐसे सभी कारीगर जो 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं वे इस योजना के पात्र हैं. इसके लिए आवेदक को diupmsme.upsdc.gov.in पर आवेदन फार्म भरना होगा. वहीं आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र से 8449133298 पर संपर्क किया जा सकता है.
![]() |
Advt |
![]() |
Advt. |
![]() |
विज्ञापन |