जौनपुर: नपा अध्यक्ष पति समेत 20 नामजद व 5 अज्ञात पर मुकदमा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने का है आरोप
शाहगंज जौनपुर। स्थानीय निकाय चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने के बाद धारा 144 का उलंघन करने पर व मनाही के बावजूद विजय जुलूस निकालने के कथित आरोप में कोतवाली पुलिस ने नगरपालिका अध्यक्ष के पति समेत 20 लोगों के खिलाफ नामजद व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एफआईआर में उपद्रव करने जुलूस निकालने और रास्ता रोकने समेत अन्य संबंधित धाराएं लगाई गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर मे चल रहे नगर निकाय चुनाव के मतगणना के बाद नगरपालिका चुनाव के अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने के बाद नगर में विजय जुलूस निकालकर धारा 144 का उलंघन कर रहे उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 13 लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मतगणना स्थल से वापसी के वक्त घासमंडी चौराहे पर कुछ समर्थकों ने जश्न मनाया और नारेबाजी की थी। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वहां पर मौजूद लोगों पर जमकर लाठियां भी भांजी थी। इस मामले में प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। दबी जुबान से लोग यह भी कह रहे थे। कि देर रात तक खेतासराय चुनाव को लेकर मतगणना स्थल पर भाजपा समर्थक हंगामा करते रहे। लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी का होने की वजह से उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय के मुताबिक शनिवार शाम में जीत का सर्टिफिकेट मिलने के बाद वह सपा प्रत्याशी रचना सिंह को एस्कार्ट करके उनके पुराना चौक स्थित आवास पर छोड़ने गए। वहां से वापस लौटते वक्त घासमंडी चौक से पहले जाम लगा था। किसी तरह वह घासमंडी चौक पहंुचे तो देखा कि अफरा-तफरी का माहौल था। लोग दुकाने बंद कर रहे थे। प्रभारी निरिक्षक के अनुसार मनाही के बावजूद जीत के बाद नगरपालिका अध्यक्ष पति ने अपने साथियों के साथ विजय जुलूस निकाला हुआ था। जुलूस में एक आटो रिक्शा भी शामिल था। जिसपर एक छोटी साइकिल व समाजवादी पार्टी के झंडे भी लगे हुए थे। पुलिस के मुताबिक उन्होंने लोगों को और माहौल को संभालने की काफी कोशिश की जबकि वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस ने नाहक लाठियां भाजी और अफरा-तफरी का माहौल पैदा किया। इस दौरान कई मासूम राहगीरों को भी पुलिस के लाठियों का शिकार होना पडा। काफी देर तक घासमंडी चौक पर दहशत का माहौल रहा। एफआईआर में नगरपालिका अध्यक्ष के पति विरेन्द्र सिंह बंटी, सपा नगर अध्यक्ष अशर््ाद अंसारी, एडवोकेट संतोष अग्रहरी, सैयद गौहर जैदी, अन्नू मोदनवाल, मोहम्मद अनवर बृजेश यादव, मोनू सिंह, चिरंजू, विशाल, महबूब अहमद , मोहम्मद आजम, मोहम्मद समीर, जुनेद, लियाज, शकील अहमद, अभिषेक यादव, अरबाज, व मोहम्मद इरफान समेत चार-पांच अज्ञात भी शामिल है। पुलिस की यह कार्रवाई लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।