जौनपुर: बाइक की टक्कर में युवती घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के पिपरौल में बाइक की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर में रविवार की दोपहर बाइक पर सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद परिजनों ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपतहां थाना क्षेत्र के कम्मरपुर गांव निवासी अंजली यादव (23) पुत्री राजमनी यादव रविवार की दोपहर अपने भाई के साथ बाइक से पिपरौल बाजार जा रही थी। जैसी बाजार समीप पहुंची सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बाइक से गिरकर युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद परिजनों ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।