प्रयागराज: एडवोकेट्स एसोसिएशन का चुनाव 18 मई को | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी का चुनाव 18 मई को होगा। चुनाव उपाध्यक्ष के तीन, महासचिव, वित्त सचिव और पुस्तकालय सचिव के एक-एक पद एवं कार्यकारिणी सदस्य के सात पदों पर कराया जाएगा।
इसके लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। चुनाव अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मपाल सिंह ने बताया कि नामांकन कार्य 10 मई से प्रारंभ होगा, जबकि 15 मई को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
मतदान 18 मई को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक होगा। उसके बाद मतगणना की जाएगी। वोटों की गिनती पूर्ण होने पर उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
