गर्मियों में हाथों को गोरा और कोमल बनाएगी ग्लिसरीन हैंड क्रीम, ऐसे बनाएं | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
एक स्मूथ और शाइनी हाथों के लिए एक्सफोलिएशन बेहद आवश्यक होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए ग्लिसरीन हैंड क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं. हाथों में ग्लिसरीन लगाने से आपकी डेड स्किन को रिमूव करने में मदद मिलती है.
इस हैंड क्रीम के इस्तेमाल से आपकी स्किन की रंगत मेें सुधार होता है जिससे आपको स्किन को आतंरिक पोषण प्रदान होता है जिससे आपकी स्किन डीप नरिश होती है.
इसके साथ ही इससे आपकी स्किन नेचुरली ग्लोइंग और जवां बनने लगती है, तो चलिए जानते हैं ग्लिसरीन हैंड क्रीम कैसे बनाएं.....
- ग्लिसरीन हैंड क्रीम बनाने की आवश्यक सामग्री-
1 चम्मच ग्लिसरीन
1 चम्मच गुलाब जल
2 चम्मच नारियल तेल
1 चम्मच बादाम तेल
- ग्लिसरीन हैंड क्रीम कैसे बनाएं?
ग्लिसरीन हैंड क्रीम बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन लें.
फिर आप इसमें बादाम तेल और नारियल तेल डालकर गर्म करें.
इसके बाद आप इन दोनों तेलों को तब तक गर्म करें जब तक अच्छे से मिल ना जाएं.
फिर आप तेल के मिक्चर को एक दूसरे बाउल में डालकर ठंडा कर लें.
इसके बाद जब ये मिक्चर अच्छे से ठंडा हो जाए तो आप इसमें गुलाब जल और ग्लिसरीन डालें.
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर एक एक छोटे कंटेनर में स्टोर कर लें.
अब आपकी ग्लिसरीन हैंड क्रीम बनकर तैयार हो चुकी है.
फिर आप इस क्रीम को रोजाना आप रात को सोने से पहले हाथों पर लगाएं.

,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)

,%20%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%20Mo.%209151640745,%209236196989%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)