गर्मियों में हाथों को गोरा और कोमल बनाएगी ग्लिसरीन हैंड क्रीम, ऐसे बनाएं | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

एक स्मूथ और शाइनी हाथों के लिए एक्सफोलिएशन बेहद आवश्यक होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए ग्लिसरीन हैंड क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं. हाथों में ग्लिसरीन लगाने से आपकी डेड स्किन को रिमूव करने में मदद मिलती है. 

इस हैंड क्रीम के इस्तेमाल से आपकी स्किन की रंगत मेें सुधार होता है जिससे आपको स्किन को आतंरिक पोषण प्रदान होता है जिससे आपकी स्किन डीप नरिश होती है. 

इसके साथ ही इससे आपकी स्किन नेचुरली ग्लोइंग और जवां बनने लगती है, तो चलिए जानते हैं ग्लिसरीन हैंड क्रीम कैसे बनाएं..... 



  • ग्लिसरीन हैंड क्रीम बनाने की आवश्यक सामग्री-


1 चम्मच ग्लिसरीन

1 चम्मच गुलाब जल

2 चम्मच नारियल तेल

1 चम्मच बादाम तेल

  • ग्लिसरीन हैंड क्रीम कैसे बनाएं? 

ग्लिसरीन हैंड क्रीम बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन लें.

फिर आप इसमें बादाम तेल और नारियल तेल डालकर गर्म करें.

इसके बाद आप इन दोनों तेलों को तब तक गर्म करें जब तक अच्छे से मिल ना जाएं.

फिर आप तेल के मिक्चर को एक दूसरे बाउल में डालकर ठंडा कर लें.

इसके बाद जब ये मिक्चर अच्छे से ठंडा हो जाए तो आप इसमें  गुलाब जल और ग्लिसरीन डालें.

फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर एक एक छोटे कंटेनर में स्टोर कर लें.

अब आपकी ग्लिसरीन हैंड क्रीम बनकर तैयार हो चुकी है. 

फिर आप इस क्रीम को रोजाना आप रात को सोने से पहले हाथों पर लगाएं.


*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ