जौनपुर: जश्ने मोइज्जाने कर्बला महफिल 13 मई को | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शेख इस्लाम मरहूम इमामबाड़े में शामिल होगें मशहूर शायर
जौनपुर। मोहिब्बाने मोइज्जाने कर्बला के तत्वाधान में 13 मई शनिवार को रात्रि आठ बजे इमामबाड़ा शेख मोहम्मद इस्लाम मरहूम बाजार भुआ में एक तरही महफिल जश्ने मोइज्जाने कर्बला का आयोजन होगा। इस महफिल में देश के मशहूर शायरे अहलेबैत सुल्तान सुरूर लखनऊ, बेताब हल्लौरी, शबरोज कानपुरी, शबीह गोपालपुरी, इब्रााहिम खलील जलालपुरी, अब्बास इफ्तेखारी लखनऊ, शम्स तबरेज झारखंड, सलीम बलरामपुरी, बेलाल काजमी सहित मुकामी शायर अपने कलाम पेश करेगें। कार्यक्रम में मौलाना सैयद आसिफ अब्बास आजमी तिलावते हदीसे से कार्यक्रम की शुरूआत करेगें व तकरीर मौलाना सैयद हैदर मेंहदी बस्ती करेगें। निजामत अर्सी वास्ती दिल्ली करेगें। यह जानकारी महफिल के कंवीनर शायर तनवीर जौनपुरी ने बताया कि इस तरही महफिल का मिसरे तरह दर मदहे हम शबीहे पैगंबर हजरत अली अकबर ब यादे शायरे आले मोहम्मद मरहूम जनाब कमर जौनपुरी का है। दूसरा मिसरा तरह हर रूख से शहे दीं का अकबर महबूबे खुदा से मिलता है।