जौनपुर: डॉयट प्राचार्य ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
छात्रों से किये सवाल जवाब
धर्मापुर जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मीरपुर का डायट प्राचार्य डॉ राकेश सिंह ने गुरु वार को निरीक्षण किया। इस दौरान कक्षा एक तथा कक्षा तीन के छात्रों से उन्होंने सवाल जवाब भी किये। सवालों का उचित जवाब देने पर कक्षा तीन के छात्र कृष को पुरस्कृत भी किया। तत्पश्चात रसोई में जाकर डायट प्राचार्य ने मिड डे मिल के भोजन को गुणवत्ता को जानने के लिए खुद भोजन को चखा। इस दौरान उन्होंने भोजन बनाते समय साफ सफाई का विशेष ध्यान देने तथा रसोई में छिपकली न नजर आए इसका ध्यान देने की बात भी कही। डायट प्राचार्य ने विद्यालय में उपस्थित छात्रों की संख्या, छात्र उपस्थिति, डीबीटी कार्य को मानक के अनुरूप पाए जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश सिंह की तारीफ भी किया। तथा विद्यालय में ऐसे ही शैक्षणिक वातावरण हमेशा बनाये रखने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कक्षा चार के छात्रों को योग भी करवाया। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों से विद्यालय को अतिशीघ्र निपुण बनाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश सिंह, अंजना सिंह, कुसुम मौर्या, ममता आदि मौजूद रहे।


,%20%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%20Mo.%209151640745,%209236196989%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
