वाराणसी: छह साल के बच्चा समेत 13 नए संक्रमित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जिले में रविवार को कोरोना से छह साल के बच्चा समेत 13 नए संक्रमित मिले। वहीं अस्पताल में भर्ती एक मरीज सहित 15 लोग स्वस्थ हुए हैं। नौ दिन बाद कोरोना का सक्रिय केस सौ से नीचे 91 पर पहुंच गया है।
संक्रमित लोग ककरमत्ता, मंडुवाडीह, औसानगंज, नदेसर, पीलीकोठी, मिसिरपुर, मैदागिन, पठानी टोला, सुसुवाही के रहने वाले हैं। बीएचयू में एनाटॉमी विभाग के प्रोफेसर, सुदंरपुर के बृज इंक्लेव का छह साल का बच्चा व भेलूपुर में रहने वाला आईएमएस बीएचयू का छात्र भी पॉजीटिव मिला है। जिले में एक मार्च से अब तक 359 लोग संक्रमित हुए हैं। उनमें 268 स्वस्थ हो चुके हैं।