वाराणसी: संघ की शाखाओं में अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। कबीरनगर-दुर्गाकुंड स्थित मानस शाखा का रविवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। वार्षिकोत्सव में 24 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। सह विभाग संघचालक त्रिलोक कुमार ने कहा कि शाखाओं पर स्वयंसेवकों का चरित्र निर्माण किया जाता है। शाखाओं में अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा मिलती है और ये नागरिक देश के प्रति सेवाभाव से कार्य करते हैं।
उन्होंने कहा कि संघ को जो जैसे देखता है, उसके मन में संघ के प्रति वैसा ही भाव उत्पन्न होता है। संघ को समझने के लिए संघ की शाखा में जाना आवश्यक है। इस दौरान स्वयंसेवकों ने योगासन, सूर्य नमस्कार, व्यायाम समेत संघ के खेलों में हिस्सा लिया।
स्वयंसेवक रवि खन्ना शीर्षासन का प्रदर्शन किया। इस मौके पर सह संघचालक चंद्रकांति पाल, संजय, ज्ञानेश्वर, नवीन, रामप्यारे चौबे, उपेंद्र, विनय, शिशिर मालवीय, हरीश वालिया, कमलेश तिवारी, कृष्णदेव, अनुराग, पवन, रविकांत आदि मौजूद रहे।