जौनपुर : अलग अलग थाना क्षेत्रों से अवैध शराब संग 12 गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

110 लीटर कच्ची व 25 शीशी अवैध देशी शराब हुई बरामद

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद की कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध/अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा शराब तस्करी की रोकथाम एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 110 लीटर कच्ची देशी शराब व 25 शीशी देशी शराब बरामद की गयी। इसी क्रम में थाना चन्दवक पुलिस टीम द्वारा 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तीन अभियुक्तों राकेश सिंह पुत्र स्व बैजनाथ सिंह निवासी ग्राम रामदेवपुर थाना चन्दवक जौनपुर को तराव मोड़ से, राजेश बनवासी पुत्र गुलाब निवासी जमुवा थाना चन्दवक जनपद जौनपुर गोनौली रेलवे क्रासिंग से व चन्दन यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी ग्राम हरिहरपुर (सेमरी) थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को हरिहरपुर रोड़ बहद ग्राम हटवा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरु द्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा  पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। वहीं थाना मडि़याहूँ पुलिस टीम द्वारा 10-10 लीटर कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त सुनील राजभर पुत्र राम रोहित राजभर ग्राम उसराँव थाना नेवढि़या जनपद जौनपुर को चुटका माता मन्दिर के पास से व प्रमोद गौतम पुत्र स्व. रामआधार गौतम निवासी सोईथा थाना मडि़याहूँ जौनपुर को चोरारी नहर पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना मंुगराबादशाहपुर पुलिस द्वारा 10 लीटर कच्ची देशी शराब के साथ अभियुक्त जमील पुत्र सौकत अली निवासी ग्राम सराय खेम थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 44 वर्ष को सटवां तिराहा  से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरु द्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा  पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। इसके अलावा थाना सिंगरामऊ पुलिस टीम द्वारा 27 शीशी अवैध देशी नाजायज शराब के साथ अभियुक्त विरेन्द्र पाण्डेय पुत्र श्री गंगा प्रसाद पाण्डेय ग्राम पिलखनी थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 46 वर्ष को रजनीपुर पुल से गिरफ्तारी किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरु द्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा  पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । वहीं थाना खुटहन पुलिस टीम द्वारा 10 लीटर अवैध शराब के साथ अभियुक्त विजय कुमार बिन्द पुत्र हरिलाल बिन्द ग्राम लवायन थाना खुटहन जौनपुर को गोबरहा पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरु द्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा  पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा 10 लीटर कच्ची नाजायज शराब के साथ अभियुक्त दीपक यादव पुत्र बनारसी यादव निवासी सिद्दीकपुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर उम्र 28 वर्ष को कुहिया नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरु द्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा  पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। थाना बक्शा पुलिस टीम द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त मत्तू पुत्र सुबराती ग्राम मोहम्मदपुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरु द्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा  पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। थाना सिकरारा पुलिस टीम द्वारा 10 लीटर नाजायज शराब के शाथ अभियुक्त साहबलाल पुत्र राजकुमार निवासी सिकरारा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर को ग्राम सिकरारा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरु द्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा  पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। थाना नेवढि़या पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त सोहन वि·ाकर्मा पुत्र स्व. रामखेलावन ग्राम दुहावर थाना नेवढिया जनपद जौनपुर को सीतमसराय दुहावर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरु द्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा  पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष |  #NayaSaberaNetwork*
Advt.


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt




*Admission Open - Session: 2023-24 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ