नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। द्वारचार के दौरान हुई कहासुनी से नाराज मनबढ़ लोगों के द्वारा गुरूवार की सुबह विदाई के बाद बारातियों संग मारपीट व छिनैती का मामला सामने आया है। लड़की के भाई ने पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। बताया जाता है कि बुधवार को खुटहन थाना क्षेत्र के धिरौली लक्षन गांव के विन्द परिवार में पड़ोसी जनपद के अखण्ड नगर थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर से एक बारात आयी हुई थी। जलपान के बाद द्वारचार के समय किसी बात को लेकर घराती बाराती में कहासुनी हो गई, हालांकि समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हो गया। कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आरोप है कि बारात वापसी के दौरान घराती पक्ष की तरफ के कुछ लोग रास्ते में सरायमोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के जंगीपुर गांव स्थित एक पुल के पास बारातियों के साथ मारपीट करते हुए दस हजार नगदी समेत चैन और अंगूठी छीन लिए। लड़की के भाई ने पांच लोगों के खिलाफ थाने पर नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में थानाध्यक्ष सरपतहां लक्ष्मण विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर मिला है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
 |
Advt
|
 |
विज्ञापन |
 |
Advt
|
0 टिप्पणियाँ