नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ) में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय को 56 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में 11वीं रैंक मिली है। बीबीएयू ने देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों में उच्च स्थान प्राप्त किया है।
विश्वविद्यालय ने इण्डस्ट्री इनकम एंड इंटीग्रेशन एंड एक्सटर्नल प्रेसप्शन कैटेगरी में उत्कृष्ट स्कोर हासिल किया है। बीबीएयू समेत देश 56 केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने आईआईआरएफ के लिए आवेदन किया था। जिसमें बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय को 11वीं मिली है।
बीबीएयू के कुलपति प्रो. संजय सिंह ने इस उपलब्धि के लिए सभी संकाय सदस्यों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता आप सभी की कड़ी मेहनत और अथक प्रयासों का फल है।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ