नया सवेरा नेटवर्क
- डीएम ने चिनहट स्थित बीबीडी यूनिवर्सिटी में चल रही तैयारियां देखीं
लखनऊ। खेलो इंडिया गेम्स की वर्चुअल शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। 25 मई से 3 जून तक होने वाले इस आयोजन की तैयारियां देखने सोमवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार निकले। उन्होंने चिनहट स्थित बीबीडी यूनिवर्सिटी में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण की शुरुआत उद्घाटन क्षेत्र से की गई। इस मौके पर डीएम ने बताया कि पहले दिन खेलो इंडिया का शुभारम्भ यहीं से होना है। इसके लिए भव्य स्टेज तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मौके पर मंच पर मौजूद रहेंगे। सभी तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। डीएम ने बताया की सभी नोडल अधिकारी रोजाना तैयारियों की गहन मॉनिटरिंग कर रहे है।
डीएम ने यहां तैयार हो रहे सीएम लाउंज का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हाई स्पीड इंटरनेट के लिए बीएसएनएल और एयरटेल की लीज लाइन लगाने का निर्देश दिया। डीएम ने यह भी देखा कि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के रुकने के लिए एसी कक्ष तैयार हैं या नहीं। इसके अलावा खानपान की व्यवस्था भी देखी।
- डीएम ने कहा हटाइये ये ऊंचे स्पीड ब्रेकर
निरीक्षण के बीच डीएम ने देखा कि परिसर के भीतर जगह जगह मानकों के विपरीत ऊंचे स्पीड ब्रेकर बने हैं। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए तत्काल उनको हटाने का निर्देश दिया। साथ ही नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि सुबह से ही परिसर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर लें।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ