नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यानी 30 अप्रैल को 100वीं बार देशवासियों से ‘मन की बात’ करेंगे. रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड का कल संयुक्त राष्ट्र के हेड कवार्टर में भी लाइव टेलीकास्ट होगा.
इसको लेकर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने आज ट्विटर पर लिखा कि ऐतिहासिक पल के लिए तैयार हो जाएं. पीएम मोदी के ‘मन की बात’ का सीधा प्रसारण संयुक्त राष्ट्र के हेड कवार्टर के ट्रस्टीशिप काउंसिल चैंबर में होगा.
अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के हेडकवार्टर में वहां के समय के मुताबिक मन की बात रात डेढ़ बजे प्रसारित होगा. संयुक्त राष्ट्र में पहली बार इस तरह के किसी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा. भारतीय महावाणिज्य दूतावास भी न्यूजर्सी में भारतीय-अमेरिकियों और प्रवासी सदस्यों के लिए मन की बात सुनने की व्यवस्था करेगा.
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ