एक्टर शशांक मिश्रा पर एफआईआर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- शादी करने का झांसा देकर बलात्कार घर और कार में कई बार किया बलात्कार
मुंबई। गोरेगांव पुलिस ने एक एक्ट्रेस की शिकायत पर उसके को एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है। दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि एक्टर शशांक मिश्रा ने शादी का झांसा देकर उसके साथ न सिर्फ अपने घर में बल्कि कई बार कार में उसकी इच्छा के विरुद्ध संबंध बनाया। उसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शशांक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(2)(एन), 377, 506, 509 के तहत एफआईआर दर्ज किया है।
दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक एक्टर और उसकी मुलाकात एक सीरियल की शूटिंग के दौरान हुई है। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती गहराती चली गई। इसके बाद दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी। 9 जनवरी 2022 से ही शशांक उंसके साथ शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा और अगस्त तक उसके साथ संबंध बनाया गया। लेकिन शशांक के जन्मदिन पर जब एक्ट्रेस उसके घर पहुंची तब एक महिला वहां मौजूद थी। उसने एक्ट्रेस को वहां से जाने के लिए कहा है।
शादी का झांसा देकर बनाए संबंध
दरअसल संबंध बनाने के कुछ दिनों बाद जब एक्ट्रेस शादी के लिए दबाव बनाने लगीं तो शशांक ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया। एकबार अभिनेत्री ने शशांक को फोन किया तब किसी महिला ने उसका फोन उठाया। तभी उसे शक हुआ कि उसका किसीके साथ रिलेशन है। जन्मदिन के दिन जब उसे शशांक के घर से जाने के लिए कहा गया है तभी उसे पता चला कि उसका अफेयर अब किसी और के साथ है।
शशांक ने कई फिल्मों में किया है काम
शशांक मिश्रा 'बुलेट राजा', 'दम लगाके हईशा' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म 'स्कॉलर ऑफ द ईयर' में भी एक छोटा सा रोल किया था। एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया कि जब शशांक से इस बारे में पूछा तब शशांक ने बदतमीजी करते हुए उसे घर से निकाल दिया और उससे लिए गए चार लाख रुपए वापस करने से मना कर दिया। एक्ट्रेस ने सब फोन भी किया लेकिन शशांक ने फोन नहीं उठाया और उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। हालांकि एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
![]() |
Advt |