वाराणसी: एयरपोर्ट पर लगा कांच का बना शिवलिंग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बाबतपुर। बाबतपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को कांच के शिवलिंग का लोकार्पण बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर जैन ने किया। दावा किया गया है कि यह विश्व की सबसे बड़ी म्यूरल पेंटिंग होगी। इसे बीएचयू के दृश्य कला संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर सुरेश के. नायर ने सहयोगियों के साथ बनाया है।
वहीं, इसको संवारने में विदेशी कलाकारों ने भी सहयोग किया है। प्रस्थान हाल में लगे इस अद्भुत शिवलिंग में लोग खुद को निहार भी सकेंगे। इसका आकार 20 गुणे 30 फीट है। इस दौरान भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के देवेश दिवेदी ने स्वरचित शिव स्तुति प्रस्तुत की। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सन्याल ने सुरेश के. नायर को सम्मान पत्र एव उनके सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र दिया।
![]() |
Advt |