जौनपुर: समस्याओं के निराकरण के लिए किसानों ने दिया पत्रक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। क्षेत्रीय किसानों ने सामाजिक कार्यकर्ता अजीत सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण, गोमती नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त होने,रोडवेज बस का किराया अत्यधिक लेने,खुज्झी जौनपुर मार्ग पर टाई नाले पर बने पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से आवागमन में हो रही परेशानी व उसके निदान के संबंध में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को पत्रक सौंपा। पत्रक के माध्यम से जिलाधिकारी से मांग की गई कि स्वयं के स्तर से प्रयास कर समस्याओं के निराकरण का प्रयास करें। किसानों ने डीएम को बताया कि राजमार्ग के निर्माण न होने से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षतिग्रस्त पुल के कारण रोडवेज बस का दोगुना किराया यात्रियों को देना पड़ रहा है। जिलाधिकारी को किसानों ने समस्याओं से संबंधित पूर्व में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व परिवहन मंत्री को दिए गए ज्ञापन को भी सौंपा। किसानों के अनुसार जिलाधिकारी ने समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष प्रयास करने का आ·ाासन दिया। पत्रक देने वालों में सूर्यनाथ सिंह,अरविंद पांडेय,राजू सिंह, मनीष कुमार सिंह, राजू,वंशराज निषाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |