जौनपुर: डीएम की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर हुई चर्चा
जौनपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में आदशर््ा आचार संहिता के अनुपालन को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव की घोषणा होते ही आदशर््ा आचार संहिता जनपद में लागू हो गई है। जनपद में कुल 12 नगरीय निकायों में निर्वाचन कराया जाना है, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस से अवगत कराते हुए सभी से आदशर््ा आचार संहिता के शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किये जाने के क्रम में चुनाव प्रचार, सभाएं एवं जुलूस व प्रत्याशियों द्वारा व्यय की जाने वाली धनराशि, सहित सभी आवश्यक पहलुओं पर चर्चा करते हुए जानकारी दी गई तथा निर्वाचन दौरान जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपेक्षा की गयी। इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रतिनिधिगण, उप जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी रामअक्षैबर चौहान उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt |