जौनपुर: जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिया गया प्रशिक्षण | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के सम्बंध में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण कलेक्ट्रट सभागार में दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि उपलब्ध कराए गए हैंडआउट को अच्छे से पढ़ ले। प्रशिक्षण में सभी मजिस्ट्रेटों के दायित्व के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट का दायित्व बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। सभी लोग बूथों का भ्रमण अवश्य कर ले और मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित कराएं। लोकल लोगों से मिलकर संवेदनशीलता का आकलन करें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी रामअक्षैबर चौहान, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, पीडी जयकेश त्रिपाठी, सहायक निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह सहित जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें