जौनपुर: जुलाई तक विद्यालय को बनाया जाय निपुण: डॉ. राकेश सिंह | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। विकास क्षेत्र सिकरारा के सभी विद्यालयों को निपुण बनाने हेतु प्रधानाध्यापकों की बैठक पकड़ी ब्लॉक सभागार पर संपन्न हुई। 

बैठक में एआरपी सुरेश यादव ने आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका पर, शैलेंद्र यादव ने कक्षा 4,5 में उपचारात्मक शिक्षण, अनुपम कुमार ने निपुण तालिका, शैलेश चतुर्वेदी ने 6,7,8 में उपचारात्मक शिक्षण, सुशील उपाध्याय ने 10 प्वाइंट टूल किट पर प्रकाश डाला। एसआर डॉ. कमलेश यादव ने छात्र आत्मीय संबंध, डॉ. अखिलेश सिंह ने विभिन्न एप और अजय कुमार मौर्य ने स्कूल रेडिनेस पर विस्तार से प्रकाश डाला।

डायट प्राचार्य डॉ. राकेश सिंह ने उपस्थित प्रधानाध्यापकों को विद्यालय को निपुण बनाने के संबंध में महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए। बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने शिक्षको से अपनी कक्षा और बच्चो का स्वामित्व लेने के बात कही। वरिष्ट प्रवक्ता आर एन यादव ने कहा कि डायट प्रशिक्षुओं द्वारा विद्यालय कायाकल्प के जियो टैगिंग में सहयोग करने की बात कही। 

अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने की। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अमित सिंह, प्रीति राय, राजेंद्र प्रताप यादव, सुनील सिंह, विजय बहादुर सिंह, राजाराम यादव, सुधा रानी, निर्मला यादव, संयुक्ता सिंह, विनोद कुमार, संतोष सिंह, रवि मिश्र आदि प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।



*नगर पालिका परिषद जौनपुर से वार्ड नं. 18 कटघरा से सभासद पद के कर्मठ, संघर्षशील व ईमानदार प्रत्याशी मुकेश सिंह को चुनाव चिन्ह कार पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाएं. मो. 9450085420| #NayaSaveraNetwork*
Advt.


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ