एसएस पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन | #NayaSaveraNetwork
जौनपुर। एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में स्व. समर बहादुर सिंह इण्टर हाउस क्रिकेट टुर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पारितोष नारायण सिंह ने फीता काट कर और दीप प्रज्ज्वलित करके किये। इसमें विद्यालय के छात्राओं ने सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
जिसमें सीनियर छात्र अलग-अलग चार हाउस में विभाजित हो कर प्रतिभाग किया जिसके अन्तर्गत प्रथम मैच ब्लू हाउस और रेड हाउस के मध्य खेला गया।
जिसमें रेड हाउस को विजयी रहा। इसके बाद दूसरा मैच येलो हाउस और ग्रीन हाउस के बीच हुआ जिसमें येलो हाउस विजयी रहा। तीसरा मैच ब्लू और ग्रीन हाउस के मध्य हुआ जिसमें ग्रीन हाउस विजयी रहा। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि के द्वारा ग्रीन हाउस, येलो हाउस और रेड हाउस के छात्रों को प्रदान किया गया। फाइनल रेड हाउस और येलो हाउस के मध्य खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट का समापन दिनांक 29.04.2023 को होगा।